उत्तरभारत / विशेष : इस दीपावली पर यदि आप घर पर माँ लक्ष्मी की पूजा के बारे में सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए अति-आवश्यक हैं की आप यह जान लीजिये की माँ लक्ष्मी को धन की देवी क्यों कहा जाता है. बता दे, दीपावली पर धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा में उनकी तमाम प्रिय चीजों के साथ गन्ना भी विशेष रूप से चढ़ाया जाता है. मां लक्ष्मी को आखिर क्यों इतना प्रिय है गन्ना,चढ़ाया जाता हैं। जीवन में सुख-समृद्धि की कामना लिए हर कोई चाहता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा उस पर हमेशा बनी रहे. जो भी भक्त उनके लिए यह सब अपनी श्रद्धा और भाव के साथ करता हैं। उनसे माँ खुश हो जाती हैं। माँ को धन की देवी इसलिए बोला जाता हैं क्योकि उनमे स्वयं ही विष्णु विद्यमान हैं। वह खुद नारायण का रूप हैं। उनसे ही इस संसार में प्रेम भी वास करता हैं।