आइये जानते हैं घंटाकर्ण मंदिर से CM धामी ने क्या बड़ी घोषणाएं की, पढ़े पूरी खबर

0
66

उत्तरभारत / टिहरी गढ़वाल : सराहा सीएम धामी ने टिहरी के घंटाकर्ण मंदिर में घण्डियाल देवता के किए दर्शन, की कई अहम घोषणाएं की आप भी जाने ….

  • सीएम ने 16 लाख 50 हजार की लागत से बने घंटाकर्ण पंपिंग योजना, 10 लाख की लागत से बने विश्रामगृह, 75 लाख की लागत से बने रेन शेल्टर और 50 लाख की लागत से बने एक अन्य विश्रामगृह का शिलान्यास भी किया।
  • नरेंद्र नगर विधानसभा के घंटाकर्ण मंदिर में लोकार्पण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करने के दौरान द्वारा कई अहम घोषणाएं कीं।
  • मुख्यमंत्री ने गजा में निर्माणाधीन माली ट्रेनिंग सेंटर का नाम विमाण गांव के शहीद सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम पर रखने का ऐलान किया।
  • राइंका जाजल का नाम रामपुर गांव के शहीद सैनिक अजय सिंह रौतेला के नाम पर रखा जाएगा। राइंका गजा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी नारायण सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा।
  • तिमली-खनेटी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरु होगा। कौउयिाला-बडीर मोटर मार्ग का निर्माण भी शुरू किया जाएगा।
  • तैला-अखोड़ीसेरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य भी शुरू होगा।
  • हिंडोला-मुडाला 3.5 किमी मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माणकार्य भी किया जाएगा।
  • बेमुंडा पिपलेथे सड़क निर्माण, भांग्ला 2.7 किमी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, गजा-पसरखेत से पसरडंडा दो किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण, घिघुड़ पांच किमी मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण, गजा में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
  • इसके अलावा आईटीआई रणाकोट के अवशेष भवन निर्माण और नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के मुनिकीरेती में चंद्रभागा नदी के बाएं तट पर ढालवाला बंधे में फेंसिंग निर्माण कार्य की स्वीकृति भी सीएम ने दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here