आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता को सीधा मदन कौशिक का आया फ़ोन बोला “आपको सीएम आवास बुलाया हैं “

0
125

उत्तरभारत / देहरादून : उत्तरांचल राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी पंचायत संगठन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का सीधा फ़ोन आया बोला “आपको सीधा सीएम आवास बुलाया जा रहा हैं” . जी हां, ऐसा ही हुआ है आज तकरीबन सुबह 7 बजे जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सुबह सीधा फ़ोन आया की आज आपको सीएम आवास जाना हैं। तो यह पल उनके लिए काफी ज्यादा सभी कार्यकर्ताओ को खुश कर देने वाला साबित हुआ। बता दे, मानदेय बढ़ोतरी को लेकर उत्तरांचल राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी पंचायत ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को फोन पर जानकारी दी और तुरंत देहरादून अध्यक्ष के आवास पहुँचने को कहा।

बता दे, जिस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को 21000 और सहायिका को 18000 की घोषणा आज ही करने का अनुरोध किया। शिष्टमंडल में उत्तरांचल राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी पंचायत की प्रदेश अध्यक्ष उमा रानी प्रदेश महामंत्री उमा देवी मीडिया प्रभारी अनु रानी हसरत सुनीता गीता नेगी आंगनवाड़ी कार्य कत्रीसेविका कर्मचारी यूनियन की प्रदेश महामंत्री चित्रकला जिला महामंत्री रजनी गुलेरिया सीमा सिंह मीना वर्मा पूनम सिंह राजकुमारी स्मृतिसंयुक्त मोर्चा में सम्मिलित दूसरे संगठनों की पदाधिकारी विमला गैरोला दीपा पांडे रंजीता अरोड़ा पूजा जोशी शमा परवीन आदि से फोन पर वार्तालाप करके मुख्यमंत्री से वार्ता की हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here