मौसम विभाग की चेतावनी आज हो सकती हैं 3 जिलों में जोरदार बारिश

0
54

उत्तरभारत / देहरादून : यदि आप उत्तराखंड में रह रहे हैं तो अब भी आपको बारिश से छुटकारा नहीं मिल पायेगा। जी हां, जिसकी वजह से आप अभी भारी बारिश का जोरदार असर देख सकते हैं। अभी के मौसम की बात करे तो देहरादून जिले में मौसम में काले बादल बड़े ही आसानी से देखे जा सकते हैं। वही आपको हम बता दे मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर रखा हैं। जिसकी वजह से आप यदि इन तीन जिलों में से कही पर रहते हैं तो सावधानी बरतने की भी बहुत ज्यादा जरुरत हैं। चलिए पूरी जानकारी उत्तरभारत आप तक पहुँचता हैं …. पहले तो यह जान लीजिये की वह तीन जिले कौनसे हैं जिसमे बारिश की चेतावनी जारी क्र रखी हैं …. जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले शामिल हैं। यहां भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान है। तीव्र बौछार पड़ सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here