उत्तरभारत / देहरादून : क्या आप देहरादून में रहते हैं, साथ ही सड़कों में ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान रहते हैं। जिस वजह से जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं तो, आपको एक से डेढ़ घंटा वहां पहुंचने में लगी जाता है। अब ऐसा नहीं होगा जी हां आपने बिल्कुल सही सुना अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब जल्द ही देहरादून की सड़कों पर लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस खास प्लान पर काम कर रही है जल्दी देहरादून की सड़कों पर लगी लाल बत्ती अब खुद ही ऑन ऑफ होगी। बता दे, की देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पुलिस आधार के माध्यम से ट्रैफिक लाइट को ऑटोमेटिक करने जा रही है। अब ट्रैफिक लाइट बहनों के दबाव के अनुसार ऑन ऑफ होगी। जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। …….
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया की उनके द्वारा इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से दून पुलिस की बात हुई है. जिस पर जल्द ही काम शुरू होना है. इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और जाम से निजात मिलेगी साथ ही लोग भी यातायात नियमों का पालन करेंगे. हालांकि, शहर के कुछ जगह ट्रैफिक लाइट्स पर रडार लगे हुए हैं, लेकिन वर्तमान में यह काम नहीं कर रहे हैं. बता दें की चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल अभी सेट किए टाइम के हिसाब से ही काम करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसी दिशा में ट्रैफिक का भारी दबाव हो तो उसके आगे हरे सिग्नल का टाइम कम पड़ जाता है. तो कई बार ट्रैफिक न होने के बावजूद लाल सिग्नल खत्म होने का इंतजार बोझिल लगने लगता है. ऐसे में अब ऐसे में रडार कैप्चर कर लेगा की कहा पर ट्रैफिक का वॉल्यूम कम है और कहा पर अधिक है, उस तरीके से रेड लाइट को कंट्रोल करेगा.