अब उत्तरखंड में लगेगा डॉप्लर रडार सिस्टम, जाने क्या हैं खास बात

0
65

उत्तरभारत / पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में काफी समय से “डॉप्लर रडार” की बात चल रही है .जिसका कारण भी हम आपको बताते हैं…… आपको याद होगी 2013 में केदारनाथ आपदा जो आई थी .जिससे हर तरफ तबाही का मंजर मचल गया था दरअसल, ये हुआ क्यों था क्योंकि अभी तक जितनी भी जानकारी उत्तराखंड को मिलती है .वह दिल्ली या पटियाला पर ही आश्रित होती हैं….. क्योंकि हमें बाहर से सारी इंफॉर्मेशन मिलती है परंतु जब यह घटना हुई तो उसके बाद सभी ने यह मांग उठाई कि उत्तराखंड में भी अपना खुद का डॉप्लर होना चाहिए .जिसके बाद आप यह मांग पूरी होने जा रही है अब उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में लगेगा डॉप्लर रडार के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा….कि मौसम में क्या कुछ बदलाव देखे जा रहे हैं वही यह अलर्ट करेगा कि कब अत्यधिक बारिश, आंधी, बर्फबारी आदि होने वाली है। उत्तराखंड सरकार ने इसी को मध्यनजर रखते हुए सामरिक और पर्यटन के लिहाज से महत्वूर्ण लैंसडाउन में डाप्लर राडार लगाने के लिए 44 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here