आज से शुरू हुई केदारनाथ में हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

0
46

उत्तरभारत / रुद्रप्रयाग : क्या आप भी केदारनाथ में हेली सेवा के संचालन का इंतजार कर रहे हैं। तो यह खबर आप ही के लिए है जी हां, आज से हेली सेवा की बुकिंग शुरू कर दी है। आज से आप हेली सेवा के लिए बुकिंग करा सकते हैं। युगांडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने इस बात की पुष्टि दी है उन्होंने बताया है कि 28 सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। वही आने वाली 1 अक्टूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हर खबर पर है उत्तर भारत न्यूज़ की नजर…….

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ( युकाडा) ने हेली सेवा के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले वर्ष कोविड के कारण हेली सेवा का संचालन नहीं हो पाया था। पिछले वर्ष एडवांस बुकिंग करने के बाद अचानक ही दूसरी लहर ने दस्तक दे दी थी जिसके बाद हेली सेवा के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। मगर अब जब सब कुछ सामान्य हो रहा है और कोरोना भी नियंत्रण में है ऐसे में केदारनाथ धाम में हेली सेवाओं का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है।

इस वेबसाइट पर करा सकते हैं बुकिंग…..

एक अक्तूबर से हेली सेवा शुरू हो जाएगी. तीर्थयात्री बुकिंग के लिए http://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू कर दी थी। यात्रा शुरू करते ही हेली सेवाओं के संचालन की तैयारियां भी होने लगीं। मई में चारों धामों के कपाट खुलने से पहले ही यूकाडा ने हेली सेवा संचालन की तैयारियां पूरी कर ली थीं।गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन किया जाना है। इस वर्ष मार्च में ही हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी। करीब 1100 तीर्थ यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग भी करा ली थी, लेकिन चारधाम यात्रा पर रोक होने के चलते बुकिंग को रद्द कर सभी यात्रियों के पैसे वापस कर दिए गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here