अल्मोड़ा में आपदा के बाद खत्म हुआ पेट्रोल व डीज़ल

0
56

उत्तरभारत/ अल्मोड़ा : उत्तराखंड के कुछ जिलों को पेट्रोल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। बता दे, अगर सड़कें जल्द ही दुरुस्त नहीं हुई तो लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसका नजारा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में देखने को मिल रहा है। सड़कों के बंद हो जाने के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति ठप हो गई है। इस वजह से अधिकांश पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है। ऐसे में लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा जिले को जोड़ने वाला मुख्य हाईवे खैरना-भवाली बंद है। यह सड़क अल्मोड़ा की लाईफ लाइन कहलाती है। हालांकि प्रशासन फिलहाल वैकल्पिक मार्गों से आवागमन शुरू करने की जद्दोजहद में लगा है। फिलहाल अब देखना है कि कितनी जल्दी पेट्रोल पंप तक तेल की सप्लाई पूरी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here