सड़क हादसा : बैक करना एक कार को पड़ा भारी

0
49

उत्तरभारत/ चमोली : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी हैं। जिस वजह से पहाड़ के हालात बहुत ही ज्यादा बुरे हैं। जिसके चलते एक घटना चमोली से निकलकर सामने आ रही हैं। जहाँ बीती रात जूनीधार में गोठिण्डा-पार्था मोटर मार्ग पर बड़ा कार हादसा हो गया। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हर खबर पर उत्तरभारत न्यूज़ की नज़र ….

जानते हैं पूरी घटना को……….

हादसा गोठिण्डा में हुआ। राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार यूके 11 ए 3508 थराली से गोठिंडा जा रही थी। कार में ड्राइवर समेत कुल 4 लोग सवार थे। गोठिण्डा में जूनियर हाईस्कूल के पास पहुंचते ही चालक कार को बैक करने की कोशिश कर रहा था, इसी कोशिश में कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर करने के साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में हरिराम पुत्र उमेद राम उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में 40 वर्षीय कुंदन राम, 25 वर्षीय चंदन राम और 52 वर्षीय दिक्की राम शामिल हैं। राजस्व पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए थराली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतः उत्तरभारत आपसे अपील करता हैं की इस समय कही का भी सफर करते हैं ज्यादातर पहाड़ का तो आपको सावधानी रखने की जरुरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here