शिक्षकों के पदों में जल्द होगी सीधा भर्ती, डाले नज़र

0
51

उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों के 451 पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ये भर्ती 2245 पदों की भर्ती प्रक्रिया से अलग होगी। बुधवार को हाई कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने के मामले पर सुनवाई की। इस दौरान शिक्षा सचिव राधिका झा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने सरकार से 20 अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी करने को कहा है। हर खबर पर उत्तरभारत न्यूज़ की नज़र ….

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ में अनू पंत की जनहित याचिका में सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया है कि सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा, जो जुलाई 2020 में होनी थी, वह कोविड के कारण जनवरी 2021 में हो पाई और उसके नतीजे फरवरी 2021 में आए। इस बीच राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2020/ जनवरी 2021 में 10 जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की 2248 रिक्तियों को भरने हेतु, भर्ती प्रक्रिया को आरंभ कर दिया और सीटीईटी सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि दिसंबर 2020 / जनवरी 2021 रख दी।इसकी वजह से जिन अभ्यर्थियों के नतीजे फरवरी 2021 में आए, बिना उनकी किसी गलती के उनको परीक्षा से वंचित होना पड़ा।

मामले में शिक्षा सचिव राधिका झा ने अदालत में पेश हुई। उन्होंने अदालत को बताया कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करना मुश्किल है। कोरोना महामारी के लंबे अवकाश के बाद प्रदेश में स्कूल खुल गये हैं। विधानसभा चुनावों के चलते कुछ ही महीनों बाद प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के 451 पद रिक्त हैं। सरकार आने वाले समय में इन पदों को भरने के लिये प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इसके बाद अदालत ने सरकार को इन पदों को भरने के लिये 20 अक्टूबर तक प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here