उत्तरभारत / देहरादून :अभी हाल ही में आप सभी को पता होगा कि उत्तराखंड में स्कूल खोल दिए जा चुके हैं। जिसके चलते कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र 50% की क्षमता के साथ स्कूल जा रहे हैं। वही अब कक्षा 1 से 5 के छात्र भी स्कूल जाना प्रारंभ हो चुके हैं। यदि हम बात करें कि ग्रीष्म काल के समय में स्कूलों का समय अलग होने जा रहा है। आपने बिल्कुल सही पड़ा इस समय उत्तराखंड में स्कूलों का समय सुबह के 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चल रहा है। लेकिन अब यह समय बदल दिया गया है शिक्षा विभाग की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि 1 अक्टूबर से उत्तराखंड के सभी स्कूलों का समय सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक लगेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश भी दिए हैं कि वे सभी गाइडलाइन का पालन करें। वही हरिद्वार जिले के लिए हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग आदेश जारी किया है…… आदेश में लिखा है कि विद्यालयों के संचालन के संबंध में शिक्षक संगठनों द्वारा की गई वार्ता एवं उनके अनुरोध पर जनपद के समस्त माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों के संचालन का समय 16 अक्टूबर से शीतकालीन किए जाने का निर्णय लिया गया है….. इसका मतलब यह हुआ कि उत्तराखंड में बाकी जिलों में 1 अक्टूबर से सुबह स्कूल 9:30 बजे खुलेंगे जबकि हरिद्वार में यह नियम 16 अक्टूबर से लागू होगा। ……