अनशन पर बैठे फार्मासिस्ट की आज तबियत बिगड़ी, 108 की मद्दद से भर्ती

0
60

उत्तरभारत / देहरादून : प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा एलोपैथिक फार्मासिस्ट अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 69वे दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आंदोलन एकता विहार पर चल रहा हैं। साथ ही 21 अक्टूबर 2021 से आमरण अनशन भी चल रहा है। जिसके बाद तक़रीबन देर रात आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी अनुज पुंडीर की हालत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें प्रशासन की मदद से 108 एम्बुलेंस उन्हें अस्पताल ले गयी। अन्य बेरोजगार फार्मासिस्टों के द्वारा मानवता के नाते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दे, प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ के द्वारा बताया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा ना तो मेडिकल चेकअप नियमित रूप से किया जा रहा है और ना ही शासन प्रशासन के द्वारा आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों की कोई सुध ली जा रही है। इससे साफ जाहिर होता हैं कि सरकार की ओर से कोई भी संवेदनहीनता को नहीं दर्शाता है। अभी तक चार अनशन कारियों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो अनशन कारियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही जानकारी के लिए आपको बता दे, अनुज पुंडीर की जगह फार्मेसिस्ट मनोहर बोरा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here