उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हम ऐसी घटनाएं अपने आसपास सुन रहे थे। जिसमें आसानी से युवक-युवतियों को छेड़छाड़ का शिकार बना देते हैं और युवतियां भी चुपचाप हाथों में हाथ रखे वह सब सह जाती हैं। लेकिन अब यह सब होना बंद हो रहा है अब धीरे-धीरे करके पर्दे खुलने लगे हैं। अब लोगों की सोच बदलने लगी है अब उत्तराखंड बदलने लगा है। जी हां , आपने बिल्कुल सही पढ़ा अब अपना उत्तराखंड बदलने लगा है उत्तराखंड के देहरादून से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जहां पर मसूरी में पिक्चर पैलेस के पास एक मनचले ने कुछ युवतियों को छेड़ा तो इसका जवाब भी उसे ही तुरंत मिल गया मनचले की जमकर धुनाई की गई और पीटते पीटते उसे कुलड़ी चौकी जाकर पुलिस को सौंप दिया गया। युवतियों का कहना है कि युवक ने उन्हें पहले भी छेड़ चूका था, जिस पर उसे चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन उसने दोबारा छेड़खानी की बस इसके बाद क्या था ? लोगों ने युवक की जमकर पिटाई करी मारपीट का यह वीडियो जरा सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है। इस तरह से आपको उत्तर भारत एक है हीदायत भी देना चाहता है कि आखिर कब तक महिलाएं चुप्पी साधे रहेंगी आखिर कभी ना कभी एक चुप्पी टूटेगी और वह टूटनी प्रारंभ हो गई है……