हम सब कुछ है और कुछ भी कर गुजर सकते है-नरेश टिकैत
सिसौली। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मंगलवार को किसानों की पंचायत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को खुली चुनोती दी। उन्होंने कहा कि विधायक उमेश मलिक के हमले के मामले में बालियान ने अब जुबान से एक शब्द भी बोला तो उन्हें पैर रख की ने की जगह नहीं मिलेगी।वह संजीव बालियान को सलाह नहीं आदेश देते है कि विधायक को मामले को जल्द से निपटा लें। किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए, वह आज सब कुछ है और कुछ भी कर सकते है।
टिकैत ने कहा कि भाजपा नेता भूल जाए कि किसी की गिरफ्तारी होगी। उन्होंने भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को जुबान पर लगाम कसने को कहा, अन्यथा वह अपनी प्रतिज्ञा तोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।
मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किसान भवन में बुलाई गई मासिक पंचायत में विधायक उमेश मलिक का प्रकरण छाया रहा। सभी वक्ताओं के निशाने पर भाजपा और उसके नेता रहे।
भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत तो तीखे तेवरों के साथ सामने आए। आज गोलमाल बात करने के बजाए धमकी भरे लहजे में पूरा भाषण दिया। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उनके निशाने पर रहे। विधायक मलिक के मामले को उठाते हुए टिकैत ने कहा कि हम खाप के जिम्मेदार हैं, अपने बच्चों को आदेश दे सकते हैं।
इसलिए संजीव बालियान को सलाह नहीं, आदेश दे रहे है कि यदि अब आगे जुबान खोली तो शहर में पैर तक नहीं रख पाएंगे। इस मामले में जल्दी निपटा ले, किसी की गिरफ्तारी की बात भूल जाए। सिसौली के जिस परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, वो इज्जत से अपने घर बैठ जाए। वो इस गलतफहमी में ना रहे कि हम कुछ नहीं कर सकते है। आज हम सब कुछ है। सब कुछ का मतलब है सब कुछ कर सकते है।