उत्तरभारत / जोशीमठ : उत्तराखंड में अब मौसम ठंडा होने लगा हैं वैसी ही अब बद्रीनाथ के झरने और नाले भी जमने शुरू हो गए हैं। ठण्ड की शुरुवात में ही यही हाल हैं न जाने जब पूरी तरह से ठण्ड पड़ेगी तो तब क्या कुछ देखना बाकि होगा। जी हां, आप वहां की तस्वीरें भी देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ओस की बूंदो ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया हैं। बात करे धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की तो उन्हें भी अब कड़कड़ाती हुई ठण्ड का सामना करना पड रहा हैं। स्थिति यह है कि शाम होते ही तीर्थयात्री कमरों में दुबक रहे हैं। नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि धाम में ठंड के कारण अब पानी भी जमने लगा है। आगे पढ़े …
स्थिति और भी ज्यादा ख़राब हो सकती हैं
बस अड्डा, साकेत तिराहा सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संत ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। धाम में धूप खिलने से ठंड से राहत मिल रही है। वहीं प्रशांत महासागर में ला-नीना (पानी ठंडा होना) तेजी से बढ़ रहा है। इसका अर्थ सीधा उत्तरी गोलार्ध में तापमान का सामान्य से कम होना है। इसके चलते पूरे उत्तर भारत सहित उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इस बीच पारा सामान्य से तीन डिग्री तक नीचे गिर सकता है।