उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा 2022 का आगाज़ शुरू हो चूका हैं। जिसके लिए हर तरफ सरगर्मी का माहौल हम सभी को देखने को मिल रहा हैं। अभी आपको हम एक सर्वे में क्या रिकॉर्ड सामने निकलकर आया हैं वह बताने वाले हैं। दरअसल, एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर उत्तराखंड में चुनाव को लेकर एक सर्वे किया। जिसमे यह रिकॉर्ड निकलकर सामने आया कि बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है तो वहीं पिछले दिनों कांग्रेस ने शंखनाद रैली के माध्यम से जनता के दिल में जगह बनाने की कोशिश की। सत्ताधारी पार्टी को खूब कोसा भी। इस तरह राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर एसपी और बीएसपी तक सभी ने चुनावी संग्राम में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनावी तैयारियों में जुटी हैं। राज्य में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर उत्तराखंड में चुनाव को लेकर एक सर्वे कराया। इसके जरिए जानने की कोशिश की गई कि राज्य में किस पार्टी की दोबारा वापसी हो रही है और किस को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा। आगे पढ़े
जानते हैं क्या आया है रिकॉर्ड में निकलकर सामने
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं। सर्वे कहता है कि इस बार कांग्रेस को 36 फीसद वोट मिल सकते हैं जबकि बीजेपी बढ़त कायम रखते हुए 41 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है। आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। सर्वे रिपोर्ट का कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में 12 प्रतिशत वोट हासिल करेगी। जबकि 11 प्रतिशत वोट अन्य दलों के खाते में जा सकते हैं।
किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटे
बीजेपी एक बार फिर 36 से 40 सीटें हासिल कर सकती है। जबकि कांग्रेस को 30 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी 0 से 2 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है। इस तरह रिकॉर्ड माने तो बीजेपी एक बार फिर उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज हो सकती है, लेकिन उसे कांग्रेस से तगड़ी चुनौती भी मिलेगी। यह केवल सर्वे से रिकॉर्ड में जो निकला हैं उसके आधार पर यह रिपोर्ट आपके समक्ष प्रस्तुत की गई हैं।