क्यों कट रही हैं उत्तराखंड में बिजली …..

0
75

उत्तरभारत / देहरादून : उत्तराखंड में लगातार कुछ समय से बिजली में कटौती की जा रही हैं। जिसकी असल वजह क्या हैं वह शायद की किसी को पता हो वही बात करे, राज्य में अभी बिजली की मांग 41 मिलियन यूनिट है। जबकि, 35 से 37 मिलियन यूनिट बिजली ही मिल पा रही हैं। चार से लेकर छह मिलियन यूनिट का यह गैप ही इसकी असली वजह हैं। वही इस पर ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और सचिव ऊर्जा सौजन्या ने यूपीसीएल मैनेजमेंट से बिजली संकट से निपटने का एक्शन प्लान मांगा है। आगे पढ़े …

टेंडर वाले भी नहीं दे रहे पूरी बिजली:

यूपीसीएल ने बिजली खरीद के कुछ पुराने टेंडर भी किए हैं। इन टेंडरों में शामिल होने वाली कंपनियों ने भी हाथ खड़े करने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए कंपनियां जुर्माना सहने को भी तैयार हैं। इसका कारण बाजार में कंपनियों को मिल रहा अच्छा भाव बड़ी वजह माना जा रहा है।

एक्सचेंज में रेट 25 रुपये प्रति यूनिट तक

एनर्जी एक्सचेंज में इस समय बिजली का भाव न्यूनतम दस रुपये से लेकर अधिकतम 25 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गया है। इस कीमत पर यूपीसीएल बिजली खरीदने की स्थिति में नहीं है।

डीजल वाले प्लांट के रेट 41 रुपये तक

एनटीपीसी अपने कुछ प्लांट डीजल से चला रहा है। इसके लिए उसने यूपीसीएल को जो रेट कोड किए हैं, वो न्यूनतम 24 रुपये से लेकर अधिकतम 41 रुपये प्रति यूनिट तक हैं। जिन्हें यूपीसीएल मैनेजमेंट ने एक सिरे से नकार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here