वाह क्या है देहरादून स्मार्ट “सर्वे चौक से लाडपुर “तक गड्ढे ही गड्ढे

0
62

उत्तरभारत / देहरादून : चुनाव के समय में पार्टियां अपने उम्मीदवार भी बदल रही है तो, कहीं बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं बीजेपी सरकार ने यह वादा किया है कि देहरादून को स्मार्ट सिटी में तब्दील करेंगे। जिसके लिए उन्होंने अभी तक जगह-जगह गड्ढे खुदवा दिए हैं। और गड्ढों को बरसात के दौरान भी खुला छोड़ दिया है। जिस में पानी भरा तो कई दिक्कतें सामने आई। कहीं लोग सड़कों मैं हादसे का शिकार हुए। वही यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह सर्वे चौक से लाडपुर तक जाने वाला मार्ग है। जिसमें गड्ढे ही गड्ढे नजर आएंगे समझ नहीं आता सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क समाई हुई है. और यह एक हादसे को निमंत्रण भी दे रही है। भले ही सरकार बड़े-बड़े वादे कर जाती है लेकिन उन्हें पूरा कोई भी नहीं करता आज बड़े-बड़े जिम्मेदार अधिकारी भी यह जानने के बावजूद भी इसे नकार रहे हैं. आज सिस्टम पर यही कार्यप्रणाली कई बड़े सवाल खड़े कर रही है। …. चलिए हम आपको इस खबर की शुरुआत से अंत तक के सफर के बारे में बताते हैं…..

सर्वे चौक से लाडपुर तक के मार्ग का भी यही हाल है। सर्वे चौक से आगे बढ़ते ही सड़क खत्म और गड्ढों में सफर की शुरुआत हो जाती है। कई जगह तो गड्ढों की गहराई आधे फीट तक पहुंच जाती है। चूना भट्टा के पास सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है। सहस्त्रधारा क्रासिंग से 200 मीटर आगे तक कुछ देर के लिए राहत रहती है, फिर गड्ढे नजर आने लगते हैं। सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रासिंग तक सड़क के किनारे खुला नाला भी हादसों को न्योता दे रहा है। दरअसल लोनिवि को रोड के करीब 750 मीटर भाग पर ह्यूम पाइप बिछाने हैं। जून में विभाग ने ये काम शुरू तो किया, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। रोड को सुधारने के लिए शासन ने लोनिवि को तीन करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन विभाग इतना सुस्त है कि उसे काम पूरा कराने की फुर्सत नहीं मिल रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here