उत्तराखंड में हुआ येलो अलर्ट जारी, जाने कहा होगी बारिश

0
54

उत्तरभारत / देहरादून : अभी आपको बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला हैं, जी हां अभी हाल ही में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिसकी वजह से अब उत्तरखंड में भारी बारिश का अलर्ट हैं। यदि आप इस समय बारिश से छुटकारा पाना चाहते हैं तो फ़िलहाल अभी इससे आपको कोई भी छुटकारा नहीं मिलने वाला हैं। जिसका कारण भी हम आपको बताते हैं वह हैं साफ़ तरह से ग्लोबल वार्मिंग में जो भी चेंज हो रहे हैं जो इसका साफ़ कारण हैं। चलिए आपको खबर को पूरा विस्तार से बताते हैं। …..

बता दे, 3 अक्टूबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहेगा और मूसलाधार बरसात का सिलसिला भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर साफ़ अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों समेत देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ ज़िलों में भारी बारिश होने के आसार जताते हुए यहां के लिए अलर्ट जारी किया है वहीं, आरएमसी के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर से लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है क्योंकि इस साल अक्टूबर के पहले हफ्ते के बाद ही दक्षिण पश्चिमी मानसून उत्तराखंड से विदा ले सकेगा. लेकिन फ़िलहाल अभी तीन दिन मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि नदी और नालों के समीप रहने वाले लोग सावधान रहें। वही इस समय जितना हो सके जरुरत के समय ही घर से बाहर निकले बेवजह घर से बाहर न आए ….

खासकर यात्रियों को यहां सतर्क रहने की हिदायतें दी गई हैं.उत्तराखंड में 3 अक्टूबर तक अनियमित बारिश का दौर जारी रह सकता है . इस दौरान कुमाऊं के दूरस्थ इलाकों समेत देहरादून के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here