अश्लील विज्ञापन पर लगा दी बाबा रामदेव की तस्वीर, मुकदमा दर्ज़

0
105

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव की तस्वीर अश्लील विज्ञापन पर दिखाना वेबसाइट संचालक को भारी पड़ गया। पुलिस ने पतंजलि योगपीठ की तरफ से एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल साक्ष्यों के संकलन शुरू कर दिया है। पतंजलि योगपीठ के विधिक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर में बताया गया है एक वेबसाइट में एक उत्पाद के अश्लील विज्ञापन में बाबा रामदेव की तस्वीर दिखाने के साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस उत्पाद और विज्ञापन से योगपीठ का कोई सम्बन्ध नहीं है। वेबसाइट संचालक ने दुष्प्रचार कर बाबा रामदेव और पतंजलि योगपीठ की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। बहादराबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पतंजलि योगपीठ की तहरीर पर वेबसाइट संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कारवाही की जायगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here