आप भी जानिए रायवाला पुलिस का अनूठा अभियान

0
51

-नशा, ट्रैफिक और किराएदार के सत्यापन के लिए चलाया जागरूकता अभियान

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर रायवाला पुलिस ने नशा, ट्रैफिक और किराएदार के सत्यापन को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है। पुलिस ने ई-रिक्शा पर नशे के खिलाफ पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से गली-गली प्रचार किया। यह भी बताया कि नशे से किस तरह के विकार शरीर में आते है। किराएदारों का सत्यापन और ट्रैफिक नियमों का पालन क्यों जरूरी है, इसकी जानकारी भी लोगों को दी।

  • क्यों कराएं किराएदारों का सत्यापन?

1- प्रत्येक मकान मालिक अपने यहां निवास कर रहे किरायेदारों का सत्यापन करायेंगे

2- किरायेदार की आईडी, आधार कार्ड लेंगे, जिसको आप किरायेदार रख रहे है उसकी पृष्ठ भूमि और वह व्यक्ति क्या करता है इसकी पूरी जानकारी मकान मालिक को होना आवश्यक है।

3- यदि कोई मकान मालिक द्वारा अपने किराये दार का सत्यापन नहीं किया जाता है तो उसके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जायेगी।

  • नशे से हो सकता है इस तरह का नुकसान

1- प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों की भी पूरी जानकारी रखे कि वह कहीं ड्रग्शानशे का सेवन तो नहीं कर रहा है और क्षेत्र में कोई ड्रग्स का नशा करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष रायवाला के मो0न0 9411112822 पर दें।

2- नशे से शरीर के साथ-साथ आर्थिक, मानसिक व समाज में स्थिति बिगड़ जाती है।

3- नशे के आदि व्यक्तियों की पुलिस द्वारा काउसिलिंग करायी जायेगी।

4- थाना रायवाला पुलिस हमेशा आपके सहयोग के लिए खड़ी है।

  • यातायात नियमों का करें पालन

1- रेडी ठेली व दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करे ना ही रोड पर लगाये, जिससे ट्रैफिक बाधित हो अन्यथा उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

2- सड़क हादसों को टालने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है। खुद भी पालन करें और दूसरे से भी कराएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here