-डायल 112 पुलिस ने समय पर पहुंचकर हादसे का शिकार हुए घायल को पहुंचाया अस्पताल
मुज़फ्फरनगर, 28 जुलाई। शहर में दिन निकलते ही हुए हादसे के बाद मानवता की मिसाल पेश करते हुए डायल 112 पुलिस मददगार बनकर सामने आई। घायल को तड़पता देख जनता तो तमाशबीन बनी रही, लेकिन जैसे ही हादसे की सूचना डायल 112 को लगी तो चंद मिनटो में पीआरवी 2208 ने पहुंचकर बिना एंबुलेंस का इंतजार किए घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस की इस मानवता को देख हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित काली नदी पुल पर गुरूवार दिन निकलते ही एक बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें उसे गंभीर चोट आई। आने जाने वाले लोगों ने उसे तड़पता छोड़ दिया, जबकि कुछ लोग उसे तमाशबीन बने देखते रहे। इस दौरान किसी व्यक्ति ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चंद मिनटों में पीआरवी 2208 पहुंच गई। हेड कांस्टेबल अजीमुद्दीन खान, सब कमांडर भूपेंद्र कुमार और चालक राजेंद्र सिंह ने घायल की हालत को देख बिना देरी किए उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। इसके बाद पीआरवी ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। फिलहाल घायल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।