देहरादून। रायपुर पुलिस ने बढ़ते अपराधों के मद्देनजर रविवार को इलाके के हिस्ट्रीशीटरों की थाने में परेड कराई। पुलिस ने परेड के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की है, वह उनकी निगरानी में है। यदि किसी अपराध में संलिप्तता पाई गई तो कड़ी कारवाही की जायगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुपालन में रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को थाने तलब कर उनके लोकेशन और कामकाज को लेकर जानकारी हासिल की। यह तमाम संबंधित रजिस्टर में अंकित किया गया है। थाने में हाजिरी लगाने आए हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र सिंह, राजीव रावत, दिनेश थापा उर्फ हड्डी, आदित्य कुमार, सुनील थापा, वीरेंद्र उर्फ वीरू, प्रवीण कुमार ने अपराध से तौबा करते हुए पुलिस को सहयोग का भरोसा दिलाया।