बर्फ से ढके बद्रीनाथ पहुंचकर एसपी चौबे ने जाना पुलिस कर्मियों का हाल 

0
70

चमोली। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सुरक्षित यातायात के मद्देनज़र चमोली से बद्रीनाथ मंदिर तक का सफर तय कर बर्फ के बीच रह रहे पुलिस कर्मियों हाल जाना। इस दौरान एसपी श्वेता चौबे ने यात्रियों के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चौबे ने चमोली से बद्रीनाथ तक के पूरे रास्ते में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया और अपने अधीनस्थों को उसके लिये दिशा निर्देश दिये।

दरअसल, 8 मई को चमोली में स्थित बद्रीनाथ के कपाट खुलने वाले है। ऐसे में हर बार लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री यहां पहुंचते है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से बद्रीनाथ पहुंचकर सभी मार्गों का निरीक्षण किया। श्वेता सिंह ने बर्फ पर पैदल चलकर हर रूट पर की गई सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में हेलंग, चमोली चाड़ा, बाजपुर चाड़ा और बिरही बेंड चाड़ा के करीब वन वे के लिए निर्देशित किया। श्वेता सिंह ने दुर्घना संभावित क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग एवमं मारवाड़ी से बद्रीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा। चमोली एसपी ने अस्थायी चौकियां और बूथों के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया और इनके प्वाइंट भी चिन्हित किए। उन्होंने पीपलकोटी टगड़ी, बद्रीनाथ तिराहा, जोशीमठ पेट्रोल पंप, बिरही, मारवाड़ी तिराहा, गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन और साकेत तिराहा पर अस्थायी चौकी, बूथ और पर्यटक पुलिस चौकी के निर्माण के लिए निर्देश दिये। इस दौरान चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों हालचाल जाना। उनके साथ यातायात निरीक्ष चमोली प्रवीण आलोक, उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल, गोविंदघाट के थाना प्रभारी नरेंद्र राणा और उपनिरीक्षत विनोद चौरसिया मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here