देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिक लड़की से जबरदस्ती दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी व पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता के द्वारा एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए ।पुलिस ने क्राशुं नाम के लड़के को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ महीनों से मेरी नाबालिक लड़की को परेशान किया जा रहा था। उसके द्वारा आते जाते उसे जबरदस्ती परेशान किया जा रहा था। मेरी पुत्री द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 अप्रैल 2021 की शाम को वह दुकान से लौट रही थी तो आरोपी क्राशुं द्वारा उसे एक सफेद रंग की कार में बैठा कर बात करने के बहाने लक्कड़ घाट रोड पर ले गया और डरा धमका कर कार में ही उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए तथा दिनांक 18 जुलाई 2021 को दोबारा अपने साथ चलने को कहा। मना करने पर धमकी दी कि मेरे पास तेरी गंदी वीडियो व फोटो है, मैं तुझे बर्बाद कर दूंगा तथा यह बात किसी को ना बताने की भी धमकी दी। जिस कारण मेरी पुत्री तनाव में आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा तत्काल नाम दर्ज अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में टीम गठित की गई। साक्ष्यों का संकलन करने के बाद आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।