देहरादून। मंदिर से घंटियां चुराने वाला कुछ ही घंटों में हवालात पहुंच गया, जबकि उसका साथी अभी फरार है। तीसरी आंख की बदौलत पुलिस घंटी चोर को उसके अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हो गई।
राजधानी के इंद्रेश नगर के मंदिर से तीन घंटियां चोरी होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों की मदद से घन्टी चोर आकाश उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग को दबोच लिया। उसका साथी पुलिस को गच्चा देने में कामयाब रहा। आरोपी के पास से मंदिर से चोरी घंटी आदि सामान बरामद हो गया।