चमोली। चमोली की गैरसैंण पुलिस ने स्मैक की तस्करी में संविदाकर्मी कनिष्ठ अभियंता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8.53 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने और युवाओं को नशे की जद से बाहर लाने के लिए वृहद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है।
इसी कड़ी में गैरसैंण पुलिस ने अल्टो कार में सवार तीन लोगों को पकड़ा है। इनके पास से स्मैक बरामद होने के बाद से कड़ी पूछताछ की गई है। पुलिस ने तीनों को जेल भेजने के साथ अल्टो कार को सीज कर दिया है। एसपी चौबे ने बताया कि नशा सौदागरों से जुड़े लोगों को लगातार चोट दी जा रही है। इस धंधे में लगे लोगों के खिलाफ साक्ष्य संकलित करने के साथ युवाओं को नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूक किया जा रहा है।